ग्रेटर नोएडा ,18 सितंबर (आरएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में मर्चेंट नेवी आफिसर के घर में लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने बताया कि नौकरानी ने ही नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश रची थी। महिला ने शाहजहांपुर के पंखिया गैंग के साथ मिलकर बेहद शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने नौकरानी समेत कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए नकदी, आभूषण समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं। घटना में शामिल पांच बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस का दावा है जल्द ही अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर ली लूटपाट
बता दें कि 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के बीटा एक सेक्टर में मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर सर्वज्ञ जैन के घर से करीब ढाई लाख रुपये कैश, लाखों के आभूषण, मोबाइल समेत अन्य चीजों की लूटपाट की घटना सामने आई थी। डकैतों ने मर्चेंट नेवी के अधिकारी के घर से छह हजार डालर भी लूट लिए थे।
4 की संख्या में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
पीडि़त परिवार के मुताबिक, देर रात एक बजे के करीब नेवी आफिसर दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे। तड़के सुबह चार बजे के करीब 4 बदमाश उनके घर में घुस गए और उनकी माता, पत्नी व बच्चे को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं बेटे ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। नेवी आफिसर को फोन पर घटना की जानकारी दी गई थी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।