घटना के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल मेडिकल भिजवाया। घायल युवक का कहना है की वो चाय पीने के लिए गया था, वंहा पर विक्की पटेल ने मुझे देखा और मोबाइल कर अन्य लोगो को बुला लिया।
अन्य लोगो को आता देख पीड़ित मौके से भागा लेकिन आरोपियों ने उसे घेर लिया और चाकू मार दिया। पीड़ित का ये भी कहना है कि वो हाल ही में जेल से छूटकर आया। आरोपी विक्की से उसकी किसी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। पुलिस पीड़ित शिकायत पर विक्की पटेल और मोहित सहित अन्य लोगो पर मामला पंजीबद्ध कर उनकी पतासाजी कर रही है।