जबलपुर घर पर पत्थर फेंकने से मना करने की बात को लेकर चाकू से हमला कर प्राणघातक हमला करने फरार पॉचों आरोपियों को गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहाँ आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 2 बटनदार चाकू जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर स्थित दानव बाबा की पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों पर पथराव कर रहे बदमाशों को रोकना चाहा. इसी बात से भड़के बदमाशों ने दोनों किशोरों पर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया, हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई. शोर सुनकर रहवासी अपने घरों से बाहर निकले तो हमलावर भाग निकले. घायलों को खून से लथपथ हालत में मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया गया है. जहाँ पुलिस ने हमला करने वाले पांचों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के अनुसार सैनिक सोसायटी दानव बाबा की पहाड़ी के पीछे रहने वालों के घर पर क्षेत्र के बदमाशों द्वारा देर रात पथराव कर दिया गया. अचानक किए गए पथराव से घरों में सो रही महिलाओं से लेकर बच्चों में चीख पुकार मच गई. इस बीच सौरभ रजक आदित्य ने पथराव कर रहे बदमाशों को मना किया. जिसपर पांचों बदमाश भड़क गए और चाकू निकालकर रवि व आदित्य पर हमला कर दिया. हमले में आदित्य की दोनों जांघ, हाथ की गदेली व सौरभ रजक के पेट में गंभीर चोटें आई. सौरभ व आदित्य पर हमला होते देख लोग घरों से बाहर निकल गए. क्षेत्रीय लोगों की भीड़ को देखकर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सौरभ व आदित्य की हालत को देखते हुए भरती कर डाक्टरों ने उपचार शुरु कर दिया. पुलिस ने घायलों से पूछताछ के बाद अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था जहां तलाश के दौरान पुलिस को खबर मिली कि एक आरोपी अमन चक्रवर्ती अपने घर के पास खड़ा है. जिसपर पुलिस की टीम ने पहुंचकर अमन को हिरासत में ले लिया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य चारों आरोपियों को भी हिरासत में लेकर घटना मेें प्रयुक्त चाकू बरामद किया है. वहीँ आगे की कार्यवाही की जा रही है।।