जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के विरुद्ध नाराज़गी जताते हुए एक अभिभावक हेमंत पटेल ने अनोखी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे जहाँ हेमंत पटेल ने तख्ती पहने कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर शिकायत की के जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी जानबूझकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करते हैं और जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को फायदा पहुंचाने के लिए सीएम हेल्पलाइन को बंद कर देते हैं। हेमंत पटेल कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया शहर के जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा अवैध रूप से फीस बढ़ाने की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी से की गई थी। जिसमें लोक शिक्षण संचनालय के हस्तक्षेप के बाद शिकायत की जांच घनश्याम सोनी के द्वारा कराई गई थी। जिसमें जांच अधिकारी के द्वारा स्कूल को दोषी पाया गया था। उसी संबंध में अनेक शिकायत घनश्याम सोनी को फिर से की गई। लेकिन डीईओ ने स्कूल को व्यक्तिगत फायदा पहुंचाने के लिए शिकायत को बंद कर दिया। जिसके बाद शिकायत जिला शिक्षा समिति के कलेक्टर के समक्ष की गई। शिकायत के बाद जबलपुर की जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा मार्च 2022 में स्कूल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। जिसमें बिना किसी आधार के स्कूल की 10% से अधिक फीस बढ़ाए जाने को लेकर नोटिस जारी हुआ था। बावजूद इसके शिकायत का निराकरण नहीं किया गया। अभिभावक के द्वारा आधा दर्जन से अधिक शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की जा चुकी है। लेकिन डीईओ के द्वारा शिकायत को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया जाता है और बिना निराकरण किए शिकायत को बंद कर दिया जाता है अभिभावक ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की है शिकायतकर्ता का कहना है यदि शिकायत का निराकरण नहीं किया जाता है तो वह आत्महत्या कर लेंगे।