खंडवा, 24 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आदिवासियों के बहाने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि अंग्रेजों ने आदिवासियों के जननायकों को फांसी पर चढ़ाया और आरएसएस की विचारधारा ने उनकी मदद की।
श्री गांधी ने आज अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान जनजातीय नायक टंट्या भील की जन्मस्थली खंडवा जिले के बड़ौदा अहीर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘वनवासी’ शब्द को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर हमले बोले।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासियों के जननायक टंट्या भील को फांसी पर अंग्रेजों ने चढ़ाया और आरएसएस की विचारधारा ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने कहा कि ‘वनवासी’ शब्द के पीछे भी यही सोच है। ये सिर्फ टंट्या भील के साथ ही नहीं, बिरसा मुंडा के साथ भी किया गया। इन दोनों महापुरुषों ने आदिवासियों की लड़ाई लड़ी, अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान से अंग्रेजों को भगाया।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस अंग्रेजों से लड़ाई लड़ रही थी, तब अंग्रेजों ने आदिवासियों के महापुरुषों को फांसी पर लटकाया और उस दौरान आरएसएस अंग्रेजों के साथ खड़ी थी।