जबलपुर का यातायात इन दिनों सर दर्द बना हुआ है शहर के जिस इलाके में आप जाइये ट्रैफिक जाम और धूल के गुब्बारे ही नजर आएंगे. शहर की यातायात पुलिस शहर के कोने में हेलमेट चेकिंग करते नजर आएंगे लेकिन शहर में ट्रेफिक जाम से जनता को निजात दिलाते नजर नहीं आएंगे. ट्रेफिक जाम का ये नजारा त्रिपुरी चौक का हैं जंहा आये दिन घंटो लगातार जाम लगा रहता हैं. आम जनता का इस जाम से जीना दुभर हो रहा हैं. आम जनता इस ट्रेफिक जाम से निजात पाने के लिए कई बार अधिकारीयों से गुहार लगा चुकी हैं लेकिन जनता की सुनने वाला कोई नहीं हैं. स्मार्ट सिटी ने सीवर के नाम पर जगह जगह सड़के खोद डाली हैं लेकिन अभी तक उन सड़कों को दुरस्त नहीं किया गया जिस कारण आये दिन कोई न कोई हादसे हो रहे हैं.