जबलपुर के कई थाना क्षेत्रों में फरार चल रहे आरोपी बिल्डर मोहित राय के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं और इन मामलों के दर्ज होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है क्योंकि वह पिछले लंबे समय से फरार चल रहा है। जिसके चलते जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी बिल्डर मोहित राय के खिलाफ 12 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं पुलिस की टीम लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ गढ़ा, माढोताल और ओमती थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य मामले दर्ज है। वही आरोपी मोहित राय आदर्श नगर गोरखपुर का निवासी है जिसके द्वारा कई लोगो से लाखों रु की धोखाधड़ी की गई है।
वही जानकारी अनुसार आरोपी मोहित राय देश के बाहर भाग गया है जिसको लेकर अब पुलिस जल्द ही सर्कुलर नोटिस जारी करने की तैयारी में है