सराफा बाजार की तंग सड़कों पर मालवाहको का प्रवेश रोकने और बाजार क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सराफा एसोसिएशन के सदस्य नगर निगम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को ज्ञापन दिया और अपनी मांग पूरी करने की मांग की। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि सराफा बाजार में व्यापारी वर्षों से बेतरतीब पार्किंग और यातायात में बाधा उत्पन्न हो रहे कारणों से प्रभावित हो रहे हैं। जिसे लेकर कई बार एसपी, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन आज तक व्यापारियों की समस्या का निराकरण नहीं किया गया। उनका कहना है कि यह मांगे शीघ्र पूरी की जाए। वही महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने एसोसिएशन के सदस्यों को यह विश्वास दिलाया है कि उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।