कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जबलपुर के दिशा निर्देश अनुसार तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने तहसील मझौली के ग्राम पंचायत लोहारी अंघौरा के ग्राम लोहारी की खसरा नंबर 58/1 में लगभग 12 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा कीमती शासकीय भूमि भू माफियाओं से मुक्त कराई।। पुलिस प्रशासन ने ग्राम लोहारी के देवराज सिंह, गुलजार, कुंदन चंदन, राकेश भू माफिया पर कार्रवाई की और बताया कि इनके द्वारा काफी समय से शासकीय जमीन पर कब्जा किया गया है लगातार प्रशासन द्वारा नोटिस देने पर भी नहीं छोड़ी गई जिससे आज इनके ऊपर कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की गई । कुछ भूमाफिया द्वारा लोहारी में शासाकीय जमीन को सिकमी देकर जबलपुर में निवासरत है ऐसे बहुत से लोगों के ऊपर कार्यवाही की जानी है।। मझौली पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम की आज की कार्यवाही से क्षेत्र में भू माफियाओं में हड़कंप मच गया अब देखना यह होगा कि क्षेत्र में शासकीय भूमि पर कब्जा किए हुए करोड़ों कीमत की कई एकड़ जमीन को प्रशासन कब तक मुक्त कराई जाती है। ग्राम पंचायत आंघोरा लोहारी के सरपंच ने बताया कि ग्राम लोहारी में खेल का मैदान और अन्य विकास कार्य कराने के लिए प्रशासन की सहायता से गांव की शासकीय भूमि मुक्त कराई जिससे गांव का विकास किया जाए ।