जबलपुर के बेलखाड़ू पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बघोडी में एक व्यक्ति की लाश पेड़ में लटकी हुई मिलने से सनसनी फैल गई,पनागर के ग्राम मनयारी निवासी करीब 50 वर्षीय विनोद बर्मन मंगलवार को घर से काम करने जाने के लिए निकला था और देर रात भी घर वापिस नही पहुंचा,वहीं सुबह ग्राम बघोड़ी के समीप ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकी हुई देखी,जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई,जिसकी पहचान विनोद बर्मन के रूप में हुई ,मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फांसी से फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटनास्थल पर ही मृतक की मोटरसाइकल भी मिली है,फिलहाल मृतक ने फांसी क्यों लगाई इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।