2018 में जबलपुर के चार नंबर गेट निवासी मनीष कुमार बैन की शादी चांदनी बैन से हुई थी जो रांझी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर की रहने वाली है। कुछ दिनों से कुछ नाराजगी की वजह से मनीष की पत्नी चांदनी अपने बच्चों के साथ गोकलपुर स्थित अपने माता-पिता के घर रहने चली गई थी और मनीष के बार-बार वापस बुलाने पर भी नहीं आ रही थी जब मनीष अपनी पत्नी चांदनी और बच्चों को वापस आने को कहता तो उसके ससुराल वाले उसके साथ गाली गलौच करते थे| मनीष का आरोप है पिछले दिनों जब वह अपनी पत्नी चांदनी और बच्चों को वापस लाने अपनी ससुराल गोकलपुर गया था तब उसके ससुर और साले ने मनीष को बात करने के बहाने धोखे से घर बुलाया | अंदर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और हाथापाई पर उतर आए| जिससे मनीष का हाथ व पेट पर अंदरूनी चोट आई जिसके बाद मनीष अपनी जान बचाकर रांझी थाना पहुँचा जहाँ पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं सुनी तो वह अपने घर आ गया। लड़की घर वालों का कहना है कि अगर तुम दोबारा यहां मेरी बेटी चांदनी और मेरी नातन से मिलने आने की कोशिश की तो तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देंगे और जान से मार डालेंगे। मनीष ने अपनी पत्नी और बच्चे वापस उसके पास पहुंचाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।