जबलपुर नए साल के जश्न को लेकर पुलिस के द्वारा अवैध शराब,और अनैतिक गतिविधियों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है,वही इसी क्रम में देर रात 3 बजे गोरखपुर पुलिस को सूचना मिली की गोरखपुर क्षेत्र के रितिक अपार्टमेंट में रहिसजादो के द्वारा रेव पार्टी की जा रही है,जिसमे भारी मात्रा शराब परोशी जा रही है,जहाँ सूचना पर गोरखपुर पुलिस के द्वारा टीम गठीत करते हुए अपार्टमेंट में दबिश दी गई, जहाँ मौके पर रहीसजादे महिलाओं और युवतियों के साथ रेव पार्टी करते हुए नजर आए जिसमे भारी मात्रा में मौके से शराब और नशे की अन्य वस्तुएं पाई गई वही पुलिस की रेड के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी वही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व अन्य नशीली वस्तुए जब्त करते हुए 10 लोगो को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की,जहा बताया जा रहा है की अपार्टमेंट में व्यापारी, डॉक्टर,रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों के लड़के महिलाओं और युवतियों के साथ शराब पार्टी में संलिप्त थे,वही पुलिस ने 10 के विरुद्ध कार्यवाही की है।
बाइट-प्रतिष्ठा राठौर–सीएसपी गोरखपुर