बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी मैं एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीयजनों द्वारा दुर्घटना की सूचना गौर चौकी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गौर चौकी पुलिस ने बताया कि गौर पुल के पास स्थित nh30 हाईवे में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पतासाजी करने का प्रयास किया तो केवल इतना ही मालूम पड़ पाया है कि मृतक मंडला जिले का निवासी है जो किसी काम से जबलपुर की ओर आ रहा था। तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही वाहन सवार की मौत हो गई। वही पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवक को टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन किसका है, जिसके लिए पुलिस अब सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।