झारखंड के लोहरदगा जिले के बगड़ू और पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादी नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली मारा गया, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायल हुए दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मारे गए नक्सल की पहचान चंद्रवाहन उरांव के रूप में हुई है।