गढा थाना क्षेत्र के गंगानगर में स्थित एक मकान में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आग इतनी विकराल थी कि उसने घर में रखी गृहस्थी स्वाहा कर दी। दर असल पूरा मामला यह है कि गंगानगर स्थित राजुल सिटी में गंगाजली के चल रहे कार्यक्रम के उपरांत घर में शार्ट सर्किट के चलते घर की गृहस्थी पूरी तरह तबाह हो गई। गंगा नगर के रजुल सिटी स्थित देर शाम घर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग धधक उठी। आग लगती देखकर वहां मौजूद लोग किसी तरह बचकर बाहर निकले। इसके साथ ही क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई ,मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक आग समूचे कमरों में फैल चुकी थी। आग लगने से समूचा गृहस्थी का सामान धू-धू कर जल रहा था। तत्काल ही दमकल विभाग को अग्नि हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित रागिनी यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शार्ट सर्किट के चलते अग्नि हादसा हो गया। जिसमें समूची गृहस्थी राख हो गई. हालत यह है कि उनकी बेटी और उनके पास पहनने को कपड़े नहीं बचे। हादसे में करीब 9 से 10 लाख का सामान राख में तब्दील हो गया।