आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर और वेटरनरी कॉलेज जबलपुर के प्लेटिनम जुबली को लेकर पूरे 1 वर्ष तक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत 8 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो चुकी है और 8 जुलाई 2023 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे यह जानकारी आज पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को दी इन्होंने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में साहित्यिक आध्यात्मिक पुनर्मिलन, खेलकूद रंगारंग कार्यक्रमों के साथी अन्य गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होने के साथ ही कृषकों पशुपालकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करना है। कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर आरके शर्मा द्वारा पत्रकारों को दी जा रही जानकारी के दौरान पशु शरिरक्रिया विज्ञान एवं पशु जैव रसायन विज्ञान के प्रभारी प्रमुख डॉक्टर आदित्य मिश्रा, डॉ शोभा जावरे ,आयोजन सचिव डॉ अनिल गट्टानी ,सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ सोना दुबे, डॉ आनंद जैन ,डॉ रुचि सिंह, डॉ संजू मंडल आदि उपस्थित रहे।