नाबालिग बालिका को एक ऑटो चालक रोजाना ही परेशान किया करता था। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग ने अपने परिवार वालों को सारी बात बताई। जिसके बाद परिवार के साथ थाने पहुंची नाबालिक ने पुलिस को बताया, कि उसके स्कूल जाते वक्त, एक ऑटो चालक हमेशा ही चौराहे पर खड़ा रहता था। जिसमें वह बैठ कर चली जाती थी। अचानक से एक दिन ऑटो चालक नाबालिक से अपने प्रेम का इजहार करने लगा। जिससे नाबालिक भयभीत हो गई , वही वह उसके आॅटो में न बैठ कर अन्य ऑटो में जाने लगी। तब भी ऑटो चालक लगातार नाबालिक के स्कूल आते जाते वक्त छेड़छाड़ किया करता था। नाबालिक से जुड़ा मामला होने के चलते अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने तत्काल ही पुलिस टीम से कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मंगाए। तो उसने में ऑटो चालक का फुटेज मिल गया। जिसके बाद ऑटो चालक की पतासाजी की तो पता चला कि वह अधारताल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला चंदू है। पुलिस ने चंदू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।