जबलपुर में अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है। पुलिस इन अवैध शराब का व्यापार करने वालो पर लगातार कार्यवाही भी कर रही है इसके बावजूद ये धंधा दिनोदिन व्यापक होता जा रहा है। जबलपुर की रांझी पुलिस ने एक ऐसे ही भी अवैध शराब का कारोबार करने वाले वयक्ति पर कार्यवाही करते हुए तक़रीबन 28 पेटी शराब जप्त की है। हालांकि पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान शराब का अवैध व्यापार करने वाला बल्लू पटवा नामक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। बहरहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा बताया गया कीं व्यायाम शाला के पास रहने वाला बल्लू पटवा लम्बे समय से अवैध शराब का धंधा कर रहा है। पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की बल्लू पटवा द्वारा एक कार में अवैध शराब लेकर आ रहा है पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब को बेचने के उद्देश्य से लेकर आ रहे बल्लू पटवा को रोका। रात का फायदा उठाकर आरोपी बल्लू पटवा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बल्लू पटवा की कार से 28 पेटी शराब जप्त कर आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।