कोर्ट के बाबू के साथ ठगी करते हुए शातिर आरोपियों ने पहले तो शासकीय भूमि को अपना बताया और फिर बेंचने के नाम पर 13 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। जब पीडित ने रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया तो आरोपी फरार हो गए। अधारताल थाने में शिकायती आवेदन की जांचोपरांत पुलिस ने 420 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। अधारताल थाना एसआई अनिल कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतीक गढवाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह सिवनी का निवासी है और कोर्ट में पदस्थ है। जबलपुर में उसे प्लाट खरीदना था। जिसके बाद उसका संपर्क आकिब अंसारी और उसके साथी तौसीफ अहमद से हुआ। जिन्होंने अमखेरा में प्लाट दिखाकर उससे रकम ले ली। बाद में पता चला कि वह उन्होंने जो प्लाट खसरा नंबर 192/2 दिखाया था वह तो शासकीय भूमि है। दोनों ने षडयंत्र पूर्वक उससे रुपये ठग लिए। पुलिस ने शिकायती आवेदन के बाद जांच की तो पाया कि पेमेंट ऑनलाइन हुई थी। जिसका पुख्ता प्रमाण है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।