बाईपास पर 4 जनवरी को हुए सड़क हादसे में मौत का शिकार होने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की छात्रा मृतिका रूबी ठाकुर को आज उनके सहपाठियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। डीन कार्यालय के समक्ष मेडिकल के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिलिज्म कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर सभी ने अपने हाथों में मोमबत्तियां लेकर एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा रूबी ठाकुर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का कहना है कि रूबी बहुत ही हंसमुख और मिलनसार थी. वही पढ़ाई में भी सबसे होशियार छात्रा थी। उसके इस तरह से दुर्घटना का शिकार होने का सभी को गम है। वही आईसीयू में भर्ती सौरभ ओझा के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। विदित हो कि जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के दो बाइक सवार छात्र छात्राओं को 14 चक्के ट्रक ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में पीछे बैठी छात्रा रूबी ठाकुर ट्रक के चक्के के चपेट में आ गई और 50 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। बाइक चला रहा छात्र सौरभ ओझा सदमे में आ गया। जिसे इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल छात्र आईसीयू में भर्ती हैं।