प्रदेश सरकार के खिलाफ कर्मचारी संगठन अपनी अपनी मांगों को लेकर मुखर होते जा रहे हैं । शुक्रवार को अधिकारी व कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया । संगठन ने केंद्र के समान भत्ते, पदोन्नति, पुरानी पेंशन जैसी 23 सूत्रीय मांग प्रदेश सरकार के सामने रखी है । उसका कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । यदि उनकी मांगें नही मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे ।