कोरोना की चौथी लहर के साथ ही जबलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसमें देखा जा रहा है कि जबलपुर में संक्रमण विदेशों से लौटने वाले लोग लेकर आ रहे हैं जिसके बाद अब यह सवाल भी खड़े होने लगे हैं कि क्या एयरपोर्ट में कोरोना के लेकर जांच नहीं की जा रही है क्योंकि अगर कोरोना की जांच एयरपोर्ट पर ही हो जाती तो कोरोना के संक्रमित मरीज आम लोगों के बीच नहीं पहुंच पाते जिसको लेकर जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सवाल किया तो उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर हुई विदेशों से लौटने वालों की जांच की जा रही है परंतु संभव है कि संक्रमित मरीजों की जब जांच की गई होगी तो उनके शरीर में कोरोना के इतने प्रभावी लक्षण नहीं होंगे जिस कारण जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हो पाई होगी जिसके कारण कोरोना के मरीज आम लोगों के बीच पहुंच गए वही सीएमएचओ संजय मिश्रा कहते हैं कि इन लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है साथ ही साथ इनके संपर्क में आने वालों की भी जांच की जा रही है।
इसके साथ ही चौथी लहर के डर को लेकर सीएमएचओ संजय मिश्रा कहते हैं कि क्योंकि जबलपुर की आबादी को वैक्सीन लग चुका है इसलिए संक्रमण उतना प्रभावी नहीं हो पाएगा जितना की वैक्सीन लगने के पूर्व था सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा कहते हैं कि कोरोना की चौथी लहर को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चौथी लहर को लेकर आशंका व्यक्त की गई है इसलिए आम जनों को सतर्कता बरतनी होगी जिसके लिए डॉक्टर संजय मिश्रा कहते हैं कि संक्रमण से बचने का सबसे प्रभावी उपाय कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना है जैसे चेहरे पर मास्क लगाना हाथों में सैनिटाइजर का उपयोग करना और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना है।