जबलपुर गढ़ा थाना क्षेत्र में अंधमुक बाइपास के समीप देर रात हाईवा चालक ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी हादसे में बाइक चला रहा है युवक हाईवा में फंसकर कई मीटर तक चलता रहा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना में आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया करीब 1 घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान वहां आवागमन प्रभावित रहा पुलिस अधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ
वही सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पड़वा निवासी रंजीत पटेल उर्फ मोनू पहलवान मजदूरी कर धनवंतरी नगर से घर लौट रहा था बाइक में उसके दो और दोस्त सवार थे जब वह कैनाल वाली सर्विस लाइन से जा रहे थे उसी समय पाटन की ओर से आ रहे हाईवा के चालक ने सामने से बाइक सवारों को टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवारों में से रंजीत उछलकर सड़क पर गिरा और हाईवा में फंस कर करीब 10 मीटर तक आगे जाता रहा जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई उसके साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल मेडिकल पहुंचाया