माढोताल थाना अंतर्गत एक युवती करीब पांच महिने पहले घर से अचानक गायब हो गयी थी। पुलिस ने परिजनों की शिकातय पर मामला दर्ज कर युवती को पंजाब के चंड़ीगढ़ से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्रेमी ने फेसबुक पर दोस्ती कर, पहले तो युवती को प्रेम के झांसे में लिया और फिर उसे भगाकर चंड़ीगढ अपने गांव ले गया था। जहां उसने बकायदा सिंदूर से मांग भरकर विवाह भी कर लिया। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रान्तर्गत एक 19 वर्ष की युवती अचानक घर से गायब हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने सर्चिंग शुरु कि तो पाया कि युवती का मोबाइल नंबर बंद है, सर्चिंग के दौरान पुलिस को एक चंडीगढ़ युवक का नंबर मिला। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गयी। सायबर पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। इधर युवती को घर से गायब हुए करीब पांच महिने बीत चुके थे। इस दौरान पुलिस को युवक का एक और नंबर मिला। जिसे ट्रेस करने पर नंबर पंजाब के चंड़ीगढ का निकला। पुलिस ने बताया कि संबंधित नंबर चंडीगढ़ का पाए जाने पर एक टीम गठित कर तत्काल रवाना की गई। जहां पहुंचकर पुलिस ने युवक से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस युवती के भाई और मामा को भी अपने साथ लेकर गई थी। यहां युवक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि युवती से प्रेम विवाह कर वह बरेली से 80 किमी दूर ले गया है। जहां उसे रखा है। पता मिलने ही पुलिस युवक को लेकर युवती के पास पहुंची जहां उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई में माढोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा और उनकी मुस्तैद टीम की सराहनीय भूमिका रही ।