ग्वारीघाट में कल मां नर्मदा की चुनरी यात्रा के दौरान मां नर्मदा पदयात्रा समिति के सदस्यों और ग्वारीघाट थाना प्रभारी के बीच हई झड़प के बाद पुलिस ने मां नर्मदा पदयात्रा समिति के अध्यक्ष रामदास यादव पर शांति भंग करने की धाराओ के तहत मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार चुनरी यात्रा को पुलिस द्वारा नहीं रोका गया था, वही समिति अध्यक्ष रामदास यादव ने स्वंय ही ग्वारीघाट थाना प्रभारी के समक्ष पहुंचकर अभद्रता करनी शुरू कर दी थी, जिसके वीडियो भी सामने आये है जिसके बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने समिति अध्यक्ष पर मामला दर्ज कर लिया। दअरसल ग्वारीघाट पुलिस और समिति के सदस्यों के बीच उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था जब ग्वारीघाट थाने के नजदीक झंडा चौक में नर्मदा चुनरी यात्रा समिति के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि समिति के सदस्य बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। चुनरी यात्रा समिति के सदस्य टीआई को सस्पेंड करने की मांग करने पर अड़े रहे। समिति के सदस्यों का आरोप है की गौरीघाट टीआई और स्टाफ के द्वारा समिति के साथ अभद्रता की गई और यात्रा को बेरीकेट लगाकर झंडा चौक में ही रोक दिया गया। दरअसल रांझी से ग्वारीघाट तक समिति के सदस्यों के द्वारा आज पैदल चुनरी यात्रा निकाली जा रही थी। जब चुनरी यात्रा गौरीघाट के नजदीक पहुंची। तब पुलिस ने बैरिकेड लगाकर चुनरी यात्रा को रोक दिया। जिससे समिति के सदस्य आक्रोशित हो गए। इसी दौरान समिति के सदस्य और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे आक्रोशित समिति के सदस्य बीच रास्ते पर धरने में बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। समिति के सदस्य गौरीघाट टीआई को सस्पेंड करने की मांग को लेकर अड़े रहे। मामला इतना गरमाया कि मौके पर सीएसपी प्रियंका शुक्ला पहुंची। जिसके बाद सीएसपी के द्वारा मामले को जांच कराने का आश्वासन दिया गया। वही आज वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ग्वारीघाट पुलिस ने समिति के अध्यक्ष पर मामला कायम कर दिया।