परिवार के लोग उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए गए हुए थे,वही चोर सूने पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, इस बीच चोरों ने जेवरात सहित नगदी रकम उड़ाई और मौके से फरार हो गए। मामला कजरवारा के भोंगाद्वार क्षेत्र का है। गोराबजार थाना अंतर्गत भोंगाद्वार में वकील के घर लाखों की चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि थाने में आकर अधिवक्ता जिमी मौर्य ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनके सूने मकान में उस समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब वे अपनी मां के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने सूना घर पाकर लगभग 1 लाख रूपये कीमत के सोने, चांदी के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर आस-पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।