भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा से नाराज एनएसयूआई के छात्रों ने सिविक सेंटर में प्रदेश सरकार का अर्थी जुलूस निकाला एनएसयूआई छात्र नेता राहुल बघेल का कहना था कि मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया ने ना तो कोई विकास किया यह सिर्फ ढकोसला दिखावा करते रहते हैं ये ना तो समय पर परीक्षा करा पा रहे हैं नाही समय पर रिजल्ट की घोषणा हो पाती है और ना ही छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति मिल पा रही है हम छात्रों की हक की आवाज ऐसे ही उठाते रहेंगे वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना था कि इन लोगों के पास प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं थी और यह लोग बीच सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था जिसके चलते इन्हें गिरफ्तार किया है जब पुलिस से पूछा गया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रदेश सरकार का अर्थी जुलूस निकाला है तो पुलिस का कहना था कि इस बारे में हमें जानकारी नहीं है।