नई दिल्ली, 8 फरवरी | विभिन्न हाईकोर्टो में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे से संबंधित सरकार या भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के खिलाफ कुल 1,457 मामले लंबित हैं, जिनमें अब तक कोई जवाब दाखिल नहीं किया जा सका है। बुधवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी गई।