नागपुर,11 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने 165 रन से ज्यादा की बढ़त ले ली है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा कारनामा किया है। इसमें उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और पूर्व कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया है।
आपकों बता दें की जड़ेजा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट आउट किए है। साथ ही उन्होंने 70 रन भी बनाए है। उन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी के साथ उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है।
जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में ये कारनामा छठी बार किया है। इससे पहले भी वो पांच बार पांच पांच विकेट और अर्धशतक लगा चुके है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन ने भी एक टेस्ट मैच में 5 विकेट और अर्धशतक टेस्ट करियर में 6 बार लिए हैं। वहीं कपिल देव ने ये काम टेस्ट करियर में चार बार किया है।