भोपाल, 19 फरवरी , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दृष्टि पत्र में सूचना प्रौद्योगिकी से महिला सशक्तिकरण मिशन का सृजन करने और बीस लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करने के वादे को लेकर सवाल किया है।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘रात दिन झूठ बोलते रहने से ज्यादा पाप की बात क्या हो सकती है?
आपने अपने दृष्टि पत्र में वादा किया था सूचना प्रौद्योगिकी से महिला सशक्तिकरण मिशन का सृजन करेंगे और इसके अंतर्गत 20 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे। क्या अपने इस झूठे वादे के लिए आप मध्यप्रदेश की माताओं बहनों से माफी मांगेंगे।