पुलिस कंट्रोल रूम में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आने वाले त्योहारों की तैयारियों को लेकर उनके मार्गदर्शन में पुलिस के आला अधिकारियों ने एक बैठक ली। जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका और एमपीईबी के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर एएसपी संजय अग्रवाल ने सभी आला अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी, कि त्योहारों और रैलियों के आयोजन में पुलिस किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें ,वह संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कावड़ यात्रा को लेकर भी उनके रूट तय करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार कावड़ यात्राओं का मार्ग पारंपरिक ही रखा गया है, साथ ही साउंड बॉक्स में भी केवल भजन की बजाए जा सकेंगे, ऐसे कोई भी गीत साउंड के माध्यम से नहीं बजाय जाएं, जिसमें लोगों की भावनाएं आहत हो। एएसपी ने जिले की सभी धार्मिक आयोजन करने वाली समितियों से भी उनके कार्यक्रमों को लेकर जानकारी एकत्रित करने के आदेश दिए। साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रों में मौजूद समितियों की एक बैठक लेकर सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश देने की बात कही है। बैठक में नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद और एमपी वीके अधिकारी भी मौजूद रहे