जबलपुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर विगत 80 वर्षों से खटीक समाज के द्वारा शिवरात्रि के पर्व पर शिवजी की बारात के साथ ध्वजा यात्रा निकाली जा रही है जहां देशभर में आज बोले की बारात निकाली जा रही है तो इसी के चलते संस्कारधानी जबलपुर में भी बड़ी खेरमाई से होते हुए भान तलैया सिंधी कैंप तक आज खटीक समाज के द्वारा शिवजी की बारात का आयोजन किया गया,, हर हर महादेव की गूंज जिले के समस्त मंदिरों में सुनने को मिली और बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज जबलपुर के शिव मंदिरों में पहुंचे वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव का विशेष पूजन अर्चन इस मौके पर किया गया। वहीं जबलपुर के भान तलैया क्षेत्र से ध्वज यात्रा भी निकाली गई जिसमें शिवजी की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई क्षेत्र में विगत 80 वर्षों से यह यात्रा खटीक समाज के द्वारा निकाली जा रही है । इस यात्रा में कांग्रेस पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया भी शामिल हुए और समस्त प्रदेश और देशवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी वही शिव जी के भक्ति माय गीतों के साथ कलाकारों के द्वारा जीवंत झांकी भी प्रस्तुत की जा रही है