शहर के हृदय स्थल में भी चोर चोरियों की वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, इसका उदाहरण उस समय देखने मिला ओमती थाना अंतर्गत शहर का प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के सामने स्थित एक टी स्टॉल की शटर का ताला तोड़कर चोरों ने गैस सिलेंडर उड़ा लिए। सुबह जब दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचा तो उसे ताला टूटा हुआ मिला। जिसके बाद उसने दुकान खोल कर देखा। जानकारी अनुसार टी स्टॉल संचालक ब्रजेन्द्र जाट ने बताया कि देर रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था, सुबह उठकर दुकान पहुंचा तो देखा कि शटल का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो दो गैस सिलेंडर गायब थे, वही कैश काउंटर भी खाली पड़ा हुआ था, दुकान के हालातों को देखकर ब्रजेंद्र को यह समझते देर नहीं लगी कि उसकी दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। जिसके बाद उसने उनकी थाने पहुंचकरचोरीकी जानकारी दी वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है