संजीवनी नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है,आरोपी और कोई नहीं युवति का पे्रमी है। संजीवनी नगर थाने पहुंची युवती ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका कई वर्षो से एक युवक के साथ प्रेम संंबंध है और इस दौरान उसका प्रेमी अक्सर उससे मिलने आता था और चोरी छुपे दोनों ही मिला करते थे हर बार प्रेमी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बनाता था लेकिन प्रेमिका द्वारा शादी के बाद संबंध बनाने की बात कहकर टाल जाया करती थी कल रात भी जब उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंचा तो उसने एक बार फिर उससे शारीरिक संबंध बनाने की फरमाईश की और हर बार की तरह प्रेमिका ने शादी के बाद ही शारीरिक संबंध बनाने की बात प्रेमी से कही लेकिन प्रेमी इस बार अपनी प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने को आतुर था जिसको लेकर उसने शीघ्र ही युवती से शादी करने का वादा किया लेकिन युवती ने तब भी युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया जिसके बाद प्रेमी आगबबूला हो गया और जबरदस्ती युवती के साथ उसने शारीरिक संबंध बना लिये, घटना से आहत युवती अपने घर पहुंची और पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में करने का फैसला लिया। जिसके बाद युवती ने संजीवनीनगर थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए दैहिक शोषण का मामला दर्ज करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।