जबलपुर थाना अंतर्गत आगासोद में पार्किंग विवाद को लेकर जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. धार्मिक आयोजन मैं कार लेकर पहुंचे अतुल पटेल के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उस समय मारपीट कर दी गई, जब आरोपी पार्किंग को लेकर वसूली कर रहे थे। जिसका विरोध पीड़ित द्वारा किया गया तो दो पक्षों के बीच हुए विवाद के चलते धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। घटना की जानकारी लगते ही माढ़ोताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग-अलग कराते हुए मामले को शांत कराया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए मित्र अतुल पटेल ने बताया कि आगासोद में राम कथा के आयोजन के दौरान पार्किंग के विवाद को लेकर उनकी सरपंच से कहा सुनी हो गई। रामकथा में पार्किंग की जिम्मेदारी सरपंच राहुल यादव के पास थी। इसी बीच अतुल पटेल द्वारा वाहन पार्क किया गया तो राहुल यादव उनसे वसूली करने खड़ा हो गया। जिसका उन्होंने जब विरोध किया, तो कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई की नौबत हाथापाई की आ गई। इस बीच सरपंच के साथ में अतुल के ऊपर बेसबॉल के बैट और लाठी-डंडों से हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद मौके पर उपस्थित जनों ने अतुल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। हालांकि पुलिस ऐसी कोई घटना से इंकार कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले शांत कराया।