मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है जबलपुर में जहां कमलनाथ जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे और चुनाव के लिए तैयारियों पर चर्चा की, तो दूसरी तरफ भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा कार्यालय रानीताल में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष प्रभात साहू की पहली उपस्थिति में आयोजित की गई, इस बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्यों को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपना मार्गदर्शन दिया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राकेश सिंह का कहना था, कि चुनाव को लेकर तैयारियों के लिए समय कम बचा है लोगों को एक बार फिर अपने पक्ष में मतदान करवाकर फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है।