बरेला थाना अंतर्गत महगांव में आज सोमवार को अलसुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब में डाक कर्मचारी का शव बरामद किया गया। मृतक अपनी बेटी को कल रात ससुराल छोडने डूंगा गया था और वापस आने के बाद दोबारा बाइक से गया, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंच सका। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर निकाला। तालाब से करीब 50 मीटर दूर मृतक की बाइक भी बरामद की गई है। प्रथम दृष्टा हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रघुनाथ पटैल उम्र करीब 42 वर्ष डाक कर्मचारी था और टिकरा, थाना बरेला का निवासी था। जिसका शव आज तलाव में उतराते हुए पाया गया है। जैसे ही लोगों ने अधेड़ की लाश देखी तो सन्न रह गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा है। अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल जांच जारी है। वही पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार सैंडी का कहना है कि अभी स्पष्ट रूप से मौत का कारण हत्या नहीं कहा जा सकता मामले का खुलासा जांच उपरांत ही हो पाएगा। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।