जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है यह आरोपी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद लगातार पुलिस से आंख में चोली खेल रहे थे जिन पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था जिन्हें मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दबोच लिया पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि थाना लार्डगंज के अपराधिक मामले में में फरार 7 हजार रूपये के ईनामी आरोपी निखिल नायडू पिता स्व. कृष्णमूर्ति नायडू उम्र 30 वर्ष निवासी शुक्ला नगर एकता चौक मदनमहल को अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लार्डगंज के सुपुर्द किया गया है, थाना लार्डगंज में आरोपी निखिल नायडू की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। इसी प्रकार थाना गोहलपुर में आर्म्स एक्ट तथा थाना विजय नगर में 4 हजार रूपये के ईनामी आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा पिता विनोद विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसी नगर विजय नगर को अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया है, थाना विजय नगर एवं गोहलपुर में आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।