क्षेत्र के अपराधियों से परेशान एक दंपत्ति आज थाने पहुंची और बदमाशों द्वारा लगातार दी जा रही अपनी प्रताड़ना की जानकारी पुलिस को दी। दंपत्ति का कहना है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर पूर्व में भी मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। जिसके पीछे कारण घर की महिला से छेड़छाड़ करने पर मना करना था। पूर्व में मामले की दंपत्ति द्वारा शिकायत भी हनुमानताल थाने में दर्ज कराई थी, उसी शिकायत को वापस लेने के लिए अब आरोपी तत्व लगातार दंपत्ति को धमका रहे हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए हनुमानताल थाना अंतर्गत गली नंबर 7 के रहने वाले हलीम खान ने बताया कि आदतन अपराधी अर्शद उर्फ छर्रा लगातार उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी करता आ रहा है। पूर्व में भी उसके द्वारा जब हलीम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई तो हलीम द्वारा इसका विरोध किया गया। जिस पर अर्शद, नईम और मंगल ने इनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत हलीम ने हनुमानताल थाने में भी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों जेल काटने के बाद आरोपी फिर बाहर निकल आए और तब से लेकर अभी तक वह दंपत्ति को शिकायत वापस लेने के लिए धमका रहे हैं। दंपति का कहना है कि आरोपी क्षेत्र के शातिर अपराधी हैं। हालांकि वे उनके क्षेत्र में निवास नहीं करते है, बावजूद इसके दिन भर उनके घर के सामने खड़े होकर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करते हैं आरोपियों द्वारा घर के सामने की जा रही शराब खोरी और गाली गलौज के चलते क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। वही शिकायत वापस लेने आरोपियों के धमकाने के कारण पीड़ित दंपत्ति भी भयभीत है। इन्होंने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।