अंकारा, 24 फरवरी , तुर्की के हेते प्रांत में गुरुवार की रात हल्के भूकंप के झटके महसूस किये गये है। देश की आपदा एजेंसी ने यह जानकारी दी।
आपदा एजेंसी ने आज यहां बताया कि स्थानीय समायानुसार शाम छह बजकर 53 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई है। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भूकंप का केन्द्र डेफने जिले में 9.76 किमी की गहराई स्थित था।
भूकंप से किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि हेते प्रांत में पहली बार छह फरवरी को दो बड़े भूकंप आए थे, इसके बाद मंगलवार की रात को दो और झटके महसूस किये गए थे। डेफने जिले में आये भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी।
दक्षिण तुर्की के 10 प्रांतों में हाल में आये भूकंप में 43 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग बेघर हो गय थे।