जबलपुर में अब कब्रिस्तान में भी अतिक्रमण होने शुरू हो गए हैं, ऐसे ही एक अतिक्रमण को नगर निगम की टीम ने हटाया। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम और अतिक्रमणकारी के बीच विवाद भी हुआ। लेकिन अंततः नगर निगम कि अतिक्रमण दस्ते ने अतिक्रमण को हटाया। नगर निगम के अतिक्रमण दल प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया, कि नगर निगम आयुक्त को शिकायत मिली थी, कि मासूम का बाड़ा स्थित कब्रिस्तान में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्रिस्तान की ओर बालकनी बनाकर, दरवाजा खोल लिया गया है। जिस शिकायत की जांच करते हुए भवन शाखा ने वहां पर नियम विरुद्ध तरीके से अतिक्रमण होना पाया। जिसके बाद उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए आज नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता पहुंचा और कब्रिस्तान की ओर बनी हुई बालकनी को नीचे किराया और दरवाजे को भी बंद कराया गया। इस दौरान किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर नगर निगम के आला अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस अमला तैनात रहा