सी टाइम्स
प्रादेशिक वीडियो

जबलपुर : 24-24 टन गेंहू से भरे 2 ट्रक गायब करने वाले 3 शातिर चोरों को भेड़ाघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया

मनकेड़ी साइलो बैग से 24-24 टन गेंहू से भरे 2 ट्रक गायब करने वाले 3 शातिर चोरों को भेड़ाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गोदाम में छिपाकर रखे 960 बोरी गेंहू सहित 1 ट्रक सुरक्षित तथा दूसरे ट्रक के कटे हुए पाट्र्स कबाडखाना से जब्त किए हैं। जानकारी अनुसार वाहन सहित अनाज चोरी होने की जांच दौरान पता चला कि ट्रक चालक बाली उर्फ रसीद मोहम्मद चेरीताल निवासी जोगेश उर्फ योगेश विश्वकर्मा और मंजूर बहना निवासी ठक्कर ग्राम के साथ घटना स्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। जोगेश उर्फ योगेश, मंजूर बेहना और रसीद मोहम्मद को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई तो गेंहू से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 4782 को चोरी कर गोसलपुर स्थित किराए के गोदाम में छिपाकर रखना बताया। इसी तरह ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4361 में लोड गेंहू को आपस में बांटकर रिछाई स्थित खंडरनुमा मकान में तथा मंजूर ने अपने ट्रांसपोर्ट में छिपाकर रखना बताया गया। चोरों ने खाली ट्रक को आजमगढ उत्तरप्रदेश के ग्राम मदेपुर में टुकड़े-टुकड़े करा दिया गया। आरोपियों की निशादेही पर गोसलपुर में छिपाकर रखे गए ट्रक सहित 480 बोरी गेंहू एवं रिछाई खण्डहरनुमा मकान वं मंजूर के ट्रंासपोर्ट से 480 बोरी गेंहू जप्त किया गया। 2022 में चोरी हुआ पहला ट्रक रत्नेश अग्रवाल निवासी न्यू आदर्श कालोनी ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय गढा सेल हेड का अधिकृत एचटीसी ठेकेदार है, उसके ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4361 में 9/11/2022 को नागरिक आपूर्ति निगम के मनकेडी साईलो बैग से 480 बोरी वजन लगभग 24 टन गेंहू लोडकर ड्रायवर सोनू यादव कांटा कराने जेके धर्मकांटा पिंडरई भेडाघाट लेकर आया था। रैक न लगने से गाडी का कांटा नहीं हुआ तो ड्रायवर सोनू यादव ने ट्रक को एनएच 12 रोड आरआर ग्रीन होटल के सामने खडा कर अपने घर ग्राम तलाड़ चला गया था। वापस आकर देखा तो ट्रक- गेंहू सहित गायब था। जनवरी में 2023 में चोरी हुआ दूसरा ट्रकवीरेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी सरस्वती कलोनी चेरीताल ने पुलिस को बताया कि वह तिरुपति कारगो ट्रांसपोटज़् कम्पनी में मैनेजर के पद पर काम करता है। 22 जनवरी 23 को कम्पनी के ट्रक क्र मांक एमपी 09 एचजी 4782 में मनकेडी साईलो बैग से 480 बोरी गेंहू लोड कर ड्रायवर मोहम्मद अकरम मंसूरी कांटा कराने जेके धर्मकांटा बिट्टू ढाबा के पास पिंडरई, भेडाघाट लेकर गया था, रैक न लगने पर ड्रायवर अपने घर आजाद नगर मोहरिया चला गया। दूसरे वि मौके पर पहुंचा तो ट्रक गायब था।

अन्य ख़बरें

जबलपुर : हिंदू नववर्ष के 1 दिन पूर्व हिंदू संगठन के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया

Newsdesk

जबलपुर : आशा और उषा कार्यकर्ता व पर्यवेक्षकों ने 15 मार्च से काम बंद हड़ताल का ऐलान कर दिया

Newsdesk

पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy