मदन महल पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाली एक आरोपी को , गेट नंबर 4 से दबोचा है। आरोपी के पास से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, वहीं पूछताछ में पुलिस ने बताया कि उसे यह शराब बहुत कम कीमत पर मिल गई थी, जिस कारण वह इसे लाभ कमाने के उद्देश्य से बेच रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे , हिरासत में लिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली संभाग सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि मदन महल थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली थी , कि क्षेत्र का पुराना शातिर बदमाश अवैध शराब की बिक्री कर रहा है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए हुलिए के आधार पर जब युवक को रोका और उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें लगभग 12 बोतल अंग्रेजी शराब पाई गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया है वहीं पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से यह पूछताछ शुरू कर दी है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब कहां से लेकर आया था और इससे कहां खपाने जाए रहा था।