जबलपुर डिविजन ऑप्टोमेट्री वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञों ने भाग लेते हुए लोगों को अपने अनुभव से मार्गदर्शन किया एसोसिएशन द्वारा वार्षिक कॉन्फ्रेंस के मौके पर ऑप्टोमेट्रिस्ट कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों , डॉक्टर नितेश ने बताया कि वर्तमान में लोगों द्वारा मोबाइल का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते उनकी दृष्टि भी प्रभावित हो रही है और लोगों का मोबाइल के लगातार उपयोग करने से चश्मा नंबर भी बढ रहा है। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि जबलपुर महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू रहे। जबकि मुख्य अतिथि पाटन विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई व मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ. नव सक्सेना, स्वाथ्य सेवाएं संचालक व सीएमओ डॉ. संजय मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। जिन्होंने नेत्र रोगों के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञों द्वारा आँखों में होने वाली जटिल समस्याओं के बारे में जानकारी दी तथा देश विदेश में उनके इलाज के बारे में हो रहे नए अनुसंधान व उपचार साधनों के बारे में जानकारी दी.