जबलपुर- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च से शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने के लिए मुस्लिम महिलाये कतारों में नजर आ रही है। सशक्त नारी, सशक्त परिवार,सशक्त समाज, सशक्त प्रदेश और सशक्त देश नारे के साथ शुरू हुयी इस योजना की प्रदेश भर में चर्चा हो रही है। जबलपुर में इस योजना का लाभ पाने मुस्लिम महिलाये भी उत्साहित हो रही है। मुस्लिम महिलाये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुणगान करने के साथ साथ धन्यवाद दे रही है। जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में महिलाये क्षेत्रीय पार्षद शफीक हीरा के कार्यालय के पास लम्बी लम्बी लाईने लगाकर समग्र पोर्टल में अपना आधार ई- केवायसी फेरिफाई करा कर फ़ार्म भर रही है । मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी का पत्रक कैम्प, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, और आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से इस योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। मुस्लिम महिलाये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस योजना के लिए बधाई और धन्यवाद दे रही है। क्षेत्रीय पार्षद शफीक हीरा ने बताया की मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के बारे में मुस्लिम महिलाओ को जानकारी नहीं है इसलिए वो शिविर के माध्यम से मुस्लिम महिलाओ का समग्र पोर्टल पर आधारकार्ड लिंक कराकर उनकी मदद कर रहे है।