ओमती थाना क्षेत्र में गुरुवार को , गुडविल अपार्टमेंट के पास उस वक्त हंगामा हो गया जब कार मालिक और सी जिंग कर्मचारी अथॉरिटी के साथ थाने पहुंच गए । एक तरफ जहां सीजिंग कर्मचारी पुलिस से , इनोवा कार को जप्त करके अपने साथ ले जाने की बात कह रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ इनोवा कार के मालिक अपनी कार, वापस मंगवाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे, इस संबंध में ओमती थाना , एएसआई अशोक मिश्रा ने बताया कि सीजिंग कर्मचारी अथॉरिटी के साथ , इनोवा कार को जप्त करके ले , गाय थे क्योंकि कार मालिक ने किश्त नहीं चुकाई थी। पुलिस के अनुसार कार मालिक ने किश्त नहीं चुकाई थी और झूठी कार चोरी की रिपोर्ट थाना में दर्ज करा दी थी। काफी देर तक उनकी थाना क्षेत्र में यही हंगामे की स्थिति निर्मित रही जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और कार मालिक अपनी कार लेकर चला गया वही आपसी समझौते के आधार पर पुलिस ने भी कोई मामला दर्ज ना करते हुए विवाद का खात्मा कर दिया।