जबलपुर । शहर के भीतर और सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ लोकेशन पर कलेक्टर गाइडलाइन की दरें 50 से 150 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। जिला पंजीयन कार्यालय ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। जिला मूल्यांकन समिति में इसका अनुमोदन भी हो गया है। शाहीनाका रोड, गोरखपुर कटंगा रोड, रांझी मोहनिया, होम साइंस रोड जैसे क्षेत्रों में दरों में भारी इजाफा होगा। इसका कारण इन क्षेत्रों में भूखंडों का क्रय-विक्रय तय मौजूदा गाइडलाइन से कई गुना अधिक दरों पर होना है।
जिला पंजीयन कार्यालय की प्रस्तावित गाइडलाइन का खाका आमजनों के लिए कार्यालय में रखा गया है। इसका आकलन कर वे दावे-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसमें अधिकतर लोकेशन पर गाइडलाइन को जस का तस रखा गया है। खासकर शहर के वे इलाके, जहां अब कम संख्या में सम्पत्ति के दस्तावेजों का पंजीयन होता है। इनमें ज्यादातर व्यावसायिक इलाके शामिल हैं। शहर की सीमा से लगे इलाकों में प्लॉटिंग अधिक होने से दरें बढ़ाई गई हैं।
नगर निगम सीमा में सबसे कम दर
कुछ क्षेत्रों में दरों को 100 से 150 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है।पटवारी हल्का 29 समद पिपरिया क्षेत्र और कोसमघाट के पास गोविंद विहार क्षेत्र में आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों की कलेक्टर गाइडलाइन को 100 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। शहीद बिरसा मुंडा वार्ड के अंतर्गत बघेली खजरी खिरिया क्षेत्र में दरें 150 प्रतिशत तक बढ़ाई जानी हैं। यहां नगर निगम सीमा में सबसे कम दर प्रचलित है। आवासीय भूमि एक हजार और व्यावसायिक दर 1600 रुपए प्रति वर्ग मीटर प्रचलित थी। जबकि बिक्री कई गुना पर हो रही थी।