भारत सरकार द्वारा खसरा उन्मूलन का जो अभियान चलाया जा रहा है उसी तारतम में आज खसरा दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में धर्मगुरुओं और पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। डॉ विनोद गुप्ता ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही हम एक कदम और आगे बढ़ सके हैं हमारा उद्देश है कि खसरे की बीमारी भारत से पूरी तरह खत्म हो सके कोविड-के बाद खसरे का टीकाकरण थोड़ा प्रभावित हुआ है वैसे तो जबलपुर शहर में इन चार पांच माह में खसरे का एक भी केस नहीं आया है। महाराष्ट्र में कुछ केस जरूर मिले थे लेकिन वर्तमान में वहां भी स्थिति को नियंत्रित कर ली गई है।