बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने सूनसान जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुमशुदा की तलाश में लगी पुलिस ने जब युवक की खोजबीन शुरू की तो वह जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए बरेला पुलिस ने बताया कि बरेला निवासी उत्तम अहिरवार ने बरेला थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी. कि उनका बेटा काम पर गया हुआ था और फिर वापस नहीं आया है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जब युवक की तलाश करनी शुरू की तो उसे बरेला के जंगल में उसका शव टका हुआ उसका शव मिला पुलिस में परिजनों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराई जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना कर दिया है. वही मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस जांच में जुटी हुई है युवक ने आखिर आती क्या इस कारण से की है।