वेतन विसंगति, पदोन्नति और राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की मांग को लेकर लंबे समय से राजस्व अधिकारी तहसीलदार और नायाब तहसीलदार अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ने इन मांगों की ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद आज जिले के राजस्व अधिकारी और तहसीलदार संघ के द्वारा सरकार के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर मीशा सिंह को सौंपकर अपनी मांगों को पूरी करने की मांग की, इन लोगों का कहना था कि उनके द्वारा लंबे समय से अपनी मांगों को रखा जा रहा है लेकिन आज तक उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने अपने ज्ञापन में मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।